khubsurat farista, this story is all about helping others, who are needy.
खूबसूरत फरिश्ता दोस्तो आज की स्पर्धाभरी जिंदगी में हमारे पास दूसरों के साथ बिताने के लिये कुछ पल भी नहीं मिल पाते हैं। हम अपनी जिंदगी में अपने सपनों को पूरा करने में इस कदर खो जाते हैं कि हमें अपनों के साथ के लिये समय नहीं मिल पाता है तो दूसरों के लिये समय निकालना बहुत दूर की बात है। आज हमारे पास रुपया -पैसा चाहे जितना हमने कमा लिया हो ,किन्तु जब हम शांत मन से सोचते हैं तो स्वयं को अकेला ही पाते हैं। क्या वास्तव में हमारे पास दूसरों के लिये कुछ पल भी नहीं है?आइये इस घटना के माध्यम से जानते हैं। शाम का समय था। राजधानी की सड़के बारिस से भीगी हुयी थीं। सड़क पर गाड़ियों का अम्बार लगा हुआ था। ऐसे समय में एक व्यक्ति अपने साथ एक महिला को अपनी मोटरसाइकिल के पीछे की सीट पर बैठाकर चला जा रहा था। महिला देखने में प्रौढ़ तथा अच्छे कपड़े और अच्छे -अच्छे कीमती गहने पहने हुयी थी। कुछ देर तक सड़क पर सफर करने के बाद अचानक चौराहा आया और चौराहे पर बहुत ही ज्यादा भीड़ थी। इसी भीड़ में कहीं से दूसरा मोटरसाइकिल सवार गाड़ी पार करने की कोशिश करता है इतने म...