The Diamond Sandals, is a best motivational story in hindi.
हीरे की चप्पलें
(The Diamond Sandals )
The Diamond Sandals |
किसी गांव में एक निर्धन लड़की अपने माता पिता के साथ रहती थी। उसका नाम पंखुड़ी था। उसके माता -पिता मधुर स्वभाव के थे ,क्योकिं माता -पिता का विवाह कम उम्र में हो गया था ,इस कारण पिता अभी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे थे। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। किसी तरह से उसके परिवार का भरण -पोषण चल रहा था। उसकी माँ दिनभर मेहनत मजदूरी करती थी,और पिता पूरी मेहनत से नौकरी की तलाश में इधर -उधर भटक रहे थे पर उन्हे success नहीं मिली। अब पंखुड़ी 5 वर्ष की हो गयी अतः उसका admission घर के पास एक साधारण school में करवाया गया। पंखुड़ी प्रखर बुद्धि की थी,सदैव अपने school में प्रथम आती थी ,teachers उसकी प्रशंसा करते थे। गरीब होने के कारण उसके पास एक ही फ्रॉक थी तथा पैरों में चप्पलें भी नहीं थी। school में पंखुड़ी के साथ की लड़कियां तरह-तरह के रंगबिरंगे कपडे एवं चप्पलें पहन कर आती थीं। पंखुड़ी मन ही मन सोचती थी कि उसके पास भी कई रंगबिरंगे कपडे तथा चप्पलें हों वह माँ से ये चीजे मांगती थी तो माँ कहती ''तुम्हारे पिता जी शहर से आएंगे तब लायेंगे।''हर हफ्ते पंखुड़ी इंतजार करती थी। यहाँ तक की जब वह रात में सोती थी तब भी वही फ्रॉक और चप्पलें वह सपने में देखती थीं और जब वह सोकर उठती तब उसका यह सुन्दर सपना टूट जाता था। इंतजार करते -करते चीज़ें तो नहीं आयी लेकिन गर्मी का मौसम आ गया। school आते -जाते समय पैरों में चप्पलें ना होने के कारण उसके पैर जलते थे, जब पैर जलन सहन नही कर पाते थे तो सड़क के किनारे उगी हुई घांस पर अपने पैर रखती थी तो उसे थोड़ा सा सुकून मिलता था। इस तरह से वह घांस से सड़क ,सड़क से घांस पर चल कर स्कूल से अपने घर पहुँचती थी। उस समय उसके लिए वो चप्पलें जो की उसके पास नहीं थीं वो हीरे के समान सुन्दर तथा कीमती थीं जो उसके पहुँच से बाहर थीं। धीरे -धीरे उसकी education आगे बढ़ी और वो शिक्षा के क्षेत्र में आगे ही बढ़ती चली गई और उसका चयन america के एक college में प्रोफ़ेसर के पद पर हुआ और उसने देश,विदेश में ख्याति प्राप्त की। अब पंखुड़ी का हीरे की चप्पलों का सपना पूरा हुआ ,उसने अपने मेहनत रूपी हीरे से अपने सपनो की चप्पलें तैयार की।
इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि निरंतर मेहनत करने से बड़ी से बड़ी उपलब्धि प्राप्त की जा सकती हैं।
Comments
Post a Comment