End is a beginning. short inspirational story for students in hindi
अंत ही शुरुवात है यह कहानी है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर के एक मध्यमवर्गीय परिवार के एक लड़के राहुल की, जिसने सरकारी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और Graduation करने के बाद competitive exam की तैयारी करने delhi गया। उसके अंदर बहुत उत्साह और आत्मविश्वास था। राहुल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। पहले साल exam दिया, लेकिन qualify नहीं कर सका। उसको बहुत दुःख हुआ पर फिर से पूरे जोश से अगले exam की तैयारी में जुट गया। राहुल सिर्फ 5 घंटे सोता और बाकी समय वह पढ़ाई करता रहता था। उसके सभी रूम पार्टनर बड़े बड़े कॉलेजो से पढ़कर आये थे। इस बात का घमंड उनके अंदर हमेशा दिखाई पड़ता था। वो अक्सर राहुल का मज़ाक बनाया करते थे। धीरे धीरे 5 साल बीत गए। राहुल का selection अब भी किसी नौकरी के लिए नहीं हुआ था। उसके साथ के सभी लड़को का selection कही न कही हो गया। उसके मित्र अक्सर राहुल को ताना मरते कि 5 वर्ष में पंचवर्षीय योजना पूरी हो जाती है, लेकिन तू अभी तक कुछ नहीं कर पाया, तुझसे नहीं होगा, छोड़ दे तैयारी और कोई प्राइवेट नौकरी ढून्ढ ले।...